वेजिटेबल पिज़्ज़ा रेसिपी (veg pizza recipe | how to make veg pizza at home | vegetable pizza recipe) स्टेप बाय स्टेप विधि के साथ - मेरे परिवार में हर किसी को पिज्जा काफी पसंद है. डोमिनोज़ (domino’s) या पिज़्ज़ा हट (pizza hut) से पिज़्ज़ा मॅगाने के बजाय, आज मैं अपनी garu’s kitchen में रेगुलर क्रस्ट वेजिटेबल पिज़्ज़ा (regular crust veg pizza) बनाने की कोशिश कर रही हूं.